---Advertisement---

सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण का विरोध, आदिवासी संगठनों का 4 जून को झारखंड बंद

On: May 18, 2025 3:13 AM
---Advertisement---

रांची: सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने समेत अन्य मांगों को लेकर आदिवासी संगठनों ने 27 मई को राजभवन के समक्ष धरना देने और चार जून को झारखंड बंद का आह्वान किया है। केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ संघर्ष मोर्चा सहित अन्य संगठनों ने शनिवार को नगड़ाटोली स्थित सरना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

आदिवासी संगठनों का कहना है कि सिरमटोली सरना स्थल का महत्व उनके लिए अत्यधिक है और इसे संरक्षित किया जाना चाहिए। इस आंदोलन के माध्यम से आदिवासी समुदाय अपनी आवाज उठाने का प्रयास कर रहा है, जिससे उनकी संस्कृति और पहचान को सुरक्षित रखा जा सके। आगे की गतिविधियों के लिए सभी संगठनों ने एकजुटता का आह्वान किया है और उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देगी।

झारखंड की पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव और पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने कहा कि रैंप हटाने को लेकर आंदोलन और तेज किया जाएगा। इसके साथ ही पेसा कानून लागू करने, जमीन लूट, धर्म कॉलम को लागू करने, ट्राइबल सब प्लान की राशि का दुरुपयोग, समता जजमेंट व आदिवासी सरना न्यास बोर्ड लागू करने की मांग को लेकर भी आंदोलन जारी रखा जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now