पलामू: जिले में एक राज्य कर पदाधिकारी द्वारा छोड़े जाने वाले ट्रक से पुलिस ने 600 पेटी शराब बरामद की है। डाल्टनगंज के राज्य कर पदाधिकारी ने 13 मई को रेडीमेड गारमेंट से भरा एक ट्रक जब्त कर टीओपी टू परिसर में रखा था। अगले दिन जांच के दौरान ट्रक का चालक फरार हो गया और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। 16 मई की रात को कर विभाग ने टीओपी टू प्रभारी राकेश कुमार को एक पत्र देकर कहा कि वाहन मालिक ने टैक्स जमा कर दिया है। उन्होंने नए चालक सुरिंदर सिंह को ट्रक सौंपने को कहा। पुलिस को शक हुआ और जांच शुरू की। एसपी के निर्देश पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में ट्रक की जांच की गई।
