---Advertisement---

सिमडेगा: बाइक पेड़ से टकराई, 3 युवकों की मौत; 1 गंभीर

On: May 18, 2025 4:29 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोलेबिरा-गांगुटोली मुख्य पथ पर कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार से कुछ दूरी पर अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

कोलेबिरा प्रखंड के रैंसिया पंचायत के श्रीकोंडेकरा गांव के 4 युवक कलेश्वर सिंह पिता प्रभु सिंह, विकास चिक बड़ाइक पिता सुरेश बड़ाइक, दीपक तिग्गा पिता जकरियस तिग्गा और रोहित किंडो पिता इरबिन किड़ो एक ही बाइक पर सवार हो कर कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार आये थे। बाजार से लौटने के क्रम में अंग्रेजी शराब दुकान के समीप सड़क किनारे पेड़ से बाइक जा टकरायी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये। घटनास्थल पर ही कलेश्वर सिंह, विकास चिक बड़ाइक, दीपक तिग्गा की मौत हो गयी। रोहित किंडो गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे कोलेबिरा सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now