---Advertisement---

Jamshedpur: दस दिवसीय अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला 3 जून से, संध्या 5 से 7 बजे तक चलेगा प्रशिक्षण

On: May 20, 2025 4:07 PM
---Advertisement---

Jamshedpur: जमशेदपुर के युवाओं को अभिनय कला से रु-ब-रु करवाने के उद्देश्य से सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मलेन और “मीडिया मंत्र एक्टिंग अकैडमी” के संयुक्त तत्वावधान में एक दस-दिवसीय “अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन किया जायेगा. तुलसी भवन के वातानुकूलित “चित्रकूट हॉल” में आगामी 3 जून से आरम्भ होने वाली कार्यशाला में भाग लेने के लिए न्यूनतम 14 वर्ष की आयु होनी चाहिए. कार्यशाला में वरिष्ट रंगकर्मी हरि मित्तल के द्वारा नाटक और फिल्म आधारित अभिनय कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यशाला प्रतिदिन संध्या 5 से 7 बजे तक चलेगी.


कार्यशाला के अंतिम दिन प्रतिभागियों बीच एकल-संवाद पर अभिनय की प्रतियोगिता होगी और श्रेष्ठ तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. सभी प्रतिभागीयों को सहभागिता प्रमाण-पत्र दिए जायेंगे.

कार्यशाला पूरी तरह नि:शुल्क है. इसमें भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति तुलसी भवन में सम्पर्क कर सकते हैं या 9431110894 पर फोन कर सकते हैं.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now