---Advertisement---

मनिका: योजना का लाभ दिलाने के नाम पर प्रखंड प्रमुख पर दो लाख रूपये की ठगी का आरोप

On: May 21, 2025 5:34 PM
---Advertisement---

अभय माँझी

मनिका (लातेहार): मनिका प्रखंड प्रमुख के साथ – साथ प्रमुख के एक खास करीबी व्यक्ति के उपर योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रखंड कार्यालय में सिक्युरिटी मनी जमा करने के नाम पर एक महिला से दो लाख से अधिक रूपये ऐंठने का मामला प्रकाश मे आया है।

मामले को लेकर महिला ने मनिका थाना मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी की शिकार हुई महिला मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत कोपे पंचायत के जेरूआ गांव की रहनेवाली है। रबिना बीबी नामक महिला ने मनिका थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि मनिका प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी विगत तीन वर्षो से मनिका ब्लाॅक से योजना का लाभ दिलाने के नाम पर फोन पे , गुगल पे के द्वारा अपने खाते मे रूपया लेती रही है, जिसका पूरा साक्ष्य उसके पास है।

वही प्रमुख के साथ रहने वाला करीबी पल्हैया गांव का दिनेश  प्रसाद ने भी अपने खाते में लगभग तैंतीस हजार रूपया लिया है। ठगी का शिकार हुई महिला ने बताया की उक्त दोनों लोगों के द्वारा कहा जाता रहा कि योजना आवंटित करने के लिए प्रखंड कार्यालय में सिक्युरिटी मनी जब तक पूरा जमा नही हो जाता तब तक योजना आवंटित नहीं किया जा सकता है।

महिला ने बताया कि उनकी पोल तब खुली जब उसने प्रखंड कार्यालय मे लोगों से इस बात को बताया। तब पता चला कि प्रखंड कार्यालय मे योजना के नाम पर कोई सिक्युरिटी मनी जमा नही होता है। जब महिला के द्वारा उक्त दोनों व्यक्ति से अपना पैसा वापस करने का दबाव बनाने लगी तो मनिका प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी अपने पद का धौंस दिखाकर रूपये देने से इंकार कर रही है।

भुक्तभोगी महिला ने बताया कि पंचायत मे मामले को लेकर कुछ दिन पूर्व बैठक भी हुई थी। जहां पर प्रखंड प्रमुख ने रूपया लौटाने से इंकार करते हुए कहा कि मामला अगर उजागर हुआ तो केस मुकदमा में फंसा कर पूरे पंचायत को बर्बाद कर दूंगी।

महिला रबिना खातून ने मनिका थाना सहित जिले के उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर मनिका प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी से पूछे जाने पर कहा कि मामले को लेकर मुझे कोई जानकारी नही है। थाना से अगर मुझे जानकारी दी जाएगी तो देखेंगे। वहीं मनिका थाना पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा प्रखंड प्रमुख सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आवेदन दिया गया है। मामले की जांच कर अग्रतर कारवाई की जायेगी।

बताते चले कि मनिका प्रखंड प्रमुख सहित कई जनप्रतिनिधियों पर पूर्व मे भी मनरेगा की योजना की अनुशंसा करने व भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है। वही प्रखंड कार्यालय में मनरेगा की योजना को कोटा मानकर बिचौलियों को योजना आवंटित करने का दबाव प्रखंड के प्रमुख जनप्रतिधियों द्वारा बनाया जाता आ रहा है। आये दिन बीडीओ सहित पूरे सरकारी तंत्र पर कमिशन खोरी का आरोप लगा कर अपनी पीठ थपथपाने वाली प्रखंड प्रमुख स्वयं योजना दिलाने के नाम पर महिला से दो लाख रूपये ऐंठने को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वही उक्त मामला मनिका प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now