---Advertisement---

सांसद निशिकांत का राहुल समेत कांग्रेसियों पर तीखा वार,बोले कांग्रेस ने 1991 में पाक के साथ देशद्रोह का किया था समझौता!

On: May 23, 2025 9:56 AM
---Advertisement---

रांची:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के द्वारा विदेश मंत्री एस जयशंकर को निशाना बनाते हुए कहा था कि पाकिस्तान को पहले ही क्यों हमले की जानकारी दी गई।इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी भी भड़क गई है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को उन्हीं की टिप्पणी को लेकर घेरा है।निशिकांत दुबे ने एक्स पर डॉक्यूमेंट शेयर करते हुए हमला बोला है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1991 में एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।इसके तहत दोनों ही देश सेना के अभ्यास को लेकर पहले ही एक-दूसरे को जानकारी दे देंगे। दोनों देश सेना की मूवमेंट को लेकर भी जानकारी शेयर करेंगे।

https://x.com/nishikant_dubey/status/1925721372304519379?t=MhG0AlF0ZbbWFap7gPc8vA&s=19

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा है कि”राहुल गांधी जी यह आपकी बनाई हुई सरकार के समय का समझौता है। 1991 में आपकी पार्टी समर्थित सरकार ने यह समझौता किया कि किसी भी आक्रमण या सेना के मूवमेंट की जानकारी का आदान प्रदान भारत व पाकिस्तान एक दूसरे से करेगा।क्या यह समझौता देशद्रोह है! कांग्रेस का हाथ पाकिस्तानी वोट बैंक के साथ ,विदेश मंत्री एस जयशंकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी आपको शोभा देता है?”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दिया जवाब

निशिकांत दुबे की पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, राजीव जी ने 6 मार्च 1991 को चंद्रेशखर जी की सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. यह शायद अप्रैल 1991 का साइन किया हुआ समझौता है. यह एग्रीमेंट पीस टाइम का है. पीस टाइम में दोनों देशों के बीच गलतफहमी न हो, यह उसके बारे में है. अभी हमने जवाबी कार्रवाई की है, क्यों कि आतंकी हमला हुआ है. इसका बीजेपी मान रही है कि उसने पाकिस्तान को जानकारी दी थी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now