ख़बर को शेयर करें।

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन ने आज गुरुवार को भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच आदिवासियों के कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही संथाल परगना में आदिवासी अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए चल रहे आंदोलन समेत झारखंड से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई। चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लोबिन हेम्ब्रम से मुलाकात की तस्वीर साझा कर इस संबंध में जानकारी दी।

मालूम हो चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम दोनों ही पूर्व में जेएमएम के साथ लंबे समय तक जुड़े रहें, लेकिन आपसी मतभेद के कारण दोनों ने झामुमो का दामन छोड़ दिया और बीजेपी का दामन थामा लिया।