---Advertisement---

साहिबगंज: पुलिस लाइन में कांस्टेबल की हत्या, तीन हिरासत में

On: May 25, 2025 12:16 PM
---Advertisement---

साहिबगंज: जिले के पुलिस लाइन परिसर में रविवार को एक कांस्टेबल सुरजीत यादव का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। उनका शव बैरक के निकट स्थित एक स्थान पर मिला, जहां उनके शरीर पर अनेक चोटों के निशान थे तथा एक हाथ में फ्रैक्चर भी पाया गया। प्रारंभिक संकेतों के अनुसार, आशंका है कि किसी आपसी रंजिश के कारण उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

रविवार को एक पुलिसकर्मी ने शव देखा तो वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई। सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिस बैरक के पास शव मिला है, वहां पंकज यादव नामक कांस्टेबल अपने परिवार के साथ रहता है। पुलिस उसके परिवारजनों से भी पूछताछ कर रही है। सुरजीत यादव की पत्नी का कहना है कि वह शनिवार की शाम एक साथी कांस्टेबल के साथ घर से निकले थे, लेकिन रात में नहीं लौटे। उन्हें सुबह पुलिस से उनकी मौत की सूचना मिली। सुरजीत यादव झारखंड के पाकुड़ जिला अंतर्गत महेशपुर थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा के रहने वाले थे। वह 2011 से झारखंड पुलिस की नौकरी कर रहे थे। वह पूर्व में सिविल जज के अंगरक्षक भी रह चुके थे कुछ दिन पहले तक साहिबगंज के मुफस्सिल थाने में पदस्थापित थे। उनका स्थानांतरण हाल में पुलिस लाइन किया गया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now