---Advertisement---

सांसद विष्णु दयाल राम से मिले मुरली श्याम सोनी, विभिन्न रेल समस्याओं को लेकर सौंपा मांगपत्र

On: May 26, 2025 1:40 PM
---Advertisement---

पलामू: पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष, झारखंड आंदोलनकारी एवं रेलवे सलाहकार समिति सदस्य (धनबाद मंडल) मुरली श्याम सोनी ने आज सोमवार को माननीय लोकप्रिय सांसद विष्णु दयाल राम से उनके आवास पर मुलाकात कर गढ़वा जिला के विभिन्न रेल समस्याओं से अवगत कराया एवं मांग पत्र सौंपा।

जिसमें महत्वपूर्ण मांग में सिंगरौली पटना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13339) जिसका गढ़वा में समय रात्रि 10:00 बजे था अब रात्रि 1:00 बजे कर दिया गया है। जिससे डेहरी ऑन सोन एवं पटना पहुंचने में लोगों को बहुत कठिनाई हो रही है।

विदित हो कि गढ़वा, नगर, रामूना, विन्दमगंज से चलकर डेहरी ऑन सोन जाने वालों की संख्या बहुत अधिक है। वहां से विभिन्न ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है। ट्रेन, गढ़वा से 1:00 बजे रात्रि में खुलकर पटना सुबह 10:00 बजे पहुंचती है। जिससे बहुत लोगों को कठिनाई हो रही है। यह ट्रेन पलामू गढ़वा के लिए ही खुली थी इसलिए इस ट्रेन को पूर्व निर्धारित समय पर चलाया जाए। रांची चोपन एक्सप्रेस चोपन में रात्रि में खड़ी रहती है, उसका विस्तार कर वाराणसी तक चलाया जाए जिससे इधर के लोग लाभान्वित होंगे। गढ़वा रोड / चोपन रेल खंड पर कई ट्रेनों का परिचालन / दोहरीकरण का कार्य पलामू प्रमंडल के सभी स्टेशनों का मॉडल करण कार्य सांसद महोदय की कृपा प्रदान से हुआ है, जैसे की गढ़वा-हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आदि। 

उन्होंने कहा कि गढ़वा स्टेशन का सुंदरीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए गढ़वा की जनता की ओर से उन्होंने सांसद महोदय को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now