---Advertisement---

पलामू में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 15 लाख के इनामी नीतीश यादव के दस्ते से भिड़ंत; टॉप कमांडर को गोली लगने की सूचना

On: May 26, 2025 4:41 PM
---Advertisement---

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नैया जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार शाम भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ कुख्यात नक्सली और 15 लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी नीतिश यादव के दस्ते के साथ हुई है। बताया जा रहा है कि नक्सली दस्ता किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के मकसद से इलाके में जुटे थे।

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में करीब आधा दर्जन से अधिक नक्सली शामिल थे। इस मुठभेड़ में एक टॉप माओवादी कमांडर को गोली लगने की खबर है। हालांकि, इस संबंध में अब तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और माओवादी साहित्य बरामद किया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है ताकि अन्य छिपे नक्सलियों की तलाश की जा सके।

पलामू पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। जंगल की गहराई में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता और रणनीतिक कार्रवाई के चलते स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now