---Advertisement---

तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता, शेयर की बेटे की तस्वीर

On: May 27, 2025 8:36 AM
---Advertisement---

पटना: ‌‌नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिर पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। उन्होंने मंगलवार सुबह बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। तेजस्वी ने बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं। जय हनुमान।’ बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी की एक बेटी भी है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री द्वारा बेटे के जन्म की घोषणा पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मैंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से भी मुलाकात की। उनका परिवार खुश और शांतिपूर्ण रहे और चूंकि चुनाव भी आ रहे हैं, इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। “

लालू परिवार में जश्न का माहौल है और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी इस खबर को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को देशभर से बधाइयों का तांता लग गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now