---Advertisement---

सरना धर्म कोड के कॉलम के बिना नही होने देंगे जनगणना : चमरा लिंडा

On: May 28, 2025 3:34 AM
---Advertisement---

गुमला: सरना धर्म कोड की मान्यता को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को गुमला जिला मुख्यालय में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य के आदिवासी कल्याण मंत्री एवं विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने किया। उनके साथ गुमला विधायक भूषण तिर्की और सिसई विधायक जिग्गा सुशासन होरो भी मौजूद रहे।

इस मौके पर बड़ी संख्या में JMM कार्यकर्ता, आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि और आम नागरिक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान मंत्री चमरा लिंडा ने केंद्र सरकार पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा,
“जब तक जनगणना प्रपत्र में सरना धर्म के लिए अलग कॉलम नहीं जोड़ा जाएगा, झारखंड में जनगणना प्रक्रिया को सफल नहीं होने दिया जाएगा।”

वक्ताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक धार्मिक पहचान का मामला नहीं है, बल्कि यह आदिवासी अस्मिता, संस्कृति और अस्तित्व से जुड़ा सवाल है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।

प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सरना धर्म कोड की मान्यता की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें