---Advertisement---

पाकिस्तान से सटे राज्यों में कल फिर होगी माॅक ड्रिल, लोगों को सतर्क रहने की हिदायत

On: May 28, 2025 10:25 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: पाकिस्तान से सटे राज्यों में कल यानी गुरुवार की शाम मॉक ड्रिल होगी। इनमें जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं। लोगों से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर भी मॉक ड्रिल, ब्लैक आउट, मॉल खाली कराना आदि तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। यह मॉक ड्रिल विशेष रूप से पाकिस्तान से सटे इन राज्यों में सुरक्षा बलों की तत्काल प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करने के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF), राज्य पुलिस, और आपातकालीन सेवाएं शामिल होंगी, जो किसी संभावित सैन्य हमले या अन्य आपातकालीन स्थिति में अपनी तत्परता का मूल्यांकन करेंगी।

पाकिस्तान से सटे इन राज्यों में सुरक्षा की स्थिति हमेशा संवेदनशील रही है। ऐसे में मॉक ड्रिल इन राज्यों में सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया की क्षमता और उनके समन्वय की जांच करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह ड्रिल सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के तंत्र को और भी मजबूत करेगी और किसी भी संकट के समय त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए अधिकारियों को तैयार करेगी। यह मॉक ड्रिल उन राज्यों में सुरक्षा तंत्र की क्षमता का परीक्षण करेगी, जो पाकिस्तानी सीमा से सटे हुए हैं।

इससे पहले भी सरकार ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 7 मई को देश के 244 जिलों को माॅक ड्रिल कराने का ऐलान किया था। इससे एक दिन पहले 6-7 मई की रात को ही भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया था, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें