---Advertisement---

बिहार: 10 पिस्टल, गांजा 51000 नकद, तेरा मोबाइल एक बाइक फोर व्हीलर समेत 10 गिरफ्तार

On: May 28, 2025 5:27 PM
---Advertisement---

बिहार: राजधानी पटना में पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिलने की खबर है। बेऊर थाना क्षेत्र मखदुमपुर महावीर कॉलोनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की। इस छापामारी में एक मकान से दस पिस्टल, पिस्टल बनाने की सामग्री, गांजा, 51 हजार , 13 मोबाइल, एक बाइक और दो चार चक्का वाहन जब्त किया गया है। मामले में अवैध हथियारों के साथ दो महिला समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में मकान मालकिन, मुंगेर के दो हथियार तस्कर और किरायेदार पति-पत्नी शामिल हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शरथ आरएस के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेऊर थाना इलाके के 70 फीट स्थित महावीर कॉलोनी में अवैध असलहा की तस्करी हो रही है. बाहर से सामान मंगाकर उसे यहां बनाया जा रहा है और विभिन्न थाना इलाके में बेचा जा रहा है.

भारी संख्या में हथियार बरामद

सूचना के आधार पर एएसपी पटना सदर वन और एसडीपीओ फुलवारी शरीफ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर जांच कराई गई. छापेमारी में दस पिस्टल, 18 मैगजीन, 10 टूल बॉक्स, 10 लोहेकी रेती, छह पिस्टल का स्प्रिंग, 51 हजार नकद, 13 मोबाइल, एक मोटर साइकिल, दो चार चक्का वाहन और आठ सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ. मौके पर मौजूद किरायेदार सागर कुमार और उसकी पत्नी अंजली सिंह, मकान की मालकिन सविता कुमारी सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि अथमलगोला थाना इलाके के धर्मपुर गांव निवासी सागर कुमार साईं निवास में पत्नी के साथ किराये पर रहता है. दोनों पति-पत्नी मिलकर उस घर सेअवैध असलहा और मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करते थे. यह सब मकान मालिक और उसकी पत्नी सविता कुमारी की जानकारी मेंहो रहा था.

पुलिस ने कई ग्राहकों को भी दबोचा

छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो हथियार तस्करों अभिषेक कुमार उर्फ भोकली और सन्नी कुमार को भी गिरफ्तार किया है. ये दोनों मुंगेर जिले के काशीमंगज थाना इलाके के मकसेसपुर और पुरानी दुर्गास्थान के पास के रहनेवाले हैं. इसके अलावा पुलिस ने पिस्टल खरीदने के लिए पहुंचे शाहपुर थाना इलाके के पतालपुर गांव निवासी आर्यण कुमार, विकास कुमार, अथमल गोला थाना इलाके के धर्मपुर गांव निवासी रोहित सिंह, बक्सर जिलेके सिमरी थाना इलाके के माणिकपुर गांव निवासी राहुल चौधरी और बिहटा

थाना इलाके के बाजार समिति राघोपुर निवासी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी पश्चिमी नेबताया कि गिरफ्तार कियेगए शुभम कुमार, सागर कुमार, सन्नी कुमार और अभिषेक कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास है. इस गैंग में शामिल फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

इंसानियत हुई शर्मसार: नशे की लत को पूरा करने के लिए माता-पिता ने बच्चे को बेचा, 3 गिरफ्तार

पाकिस्तान ने सलमान खान को घोषित किया आतंकवादी, आखिर क्यों बिलबिलाया आतंकिस्तान?

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, नौसेना प्रमुख ने किया विवादित सर क्रीक का ‌दौरा; भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

छपरा, आरा और सिवान न हो तो यूपी के लड़के कुंवारे रह जाएंगे.. सपा सांसद बोले- दहेज में मांगेंगे वोट

बिहार चुनाव के बीच जदयू की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेता पार्टी से निष्कासित

रूस ने नाकाम की पीएम मोदी की हत्या की साजिश! बांग्लादेश में अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज ऑफिसर की रहस्यमयी मौत पर सनसनीखेज दावा