सिल्ली : श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में 31 दिवसीय महिला वस्त्र निर्माण गारमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन समारोह दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि अमिता राही टूटी बीपीएम जे एस एल पी एस सिल्ली राँची के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न प्रखंड सिल्ली, बुंडू , बुढ़मू से आए 35 प्रशिक्षणार्थीयों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने यह संदेश दिया की आप सभी लोग मन से और संस्थान में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करे क्योंकि आज के दौर में बिना स्किल्स के व्यक्ति बेकार है। आप सभी को टेलरिंग के क्षेत्र में प्रक्षिक्षण लेकर अपना खुद का स्वरोजगार करे। वित्तीय सहायता के लिए महिला समिति भी आप के साथ है लोन देने के लिए । यहां पर व्यक्तित्व विकास का भी प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि आप अपना स्वरोजगार बेहतर तरीका से कर सकते है। रुडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने यह कहा कि आज के दौर में महिलाएं टेलर बहुत कम देखने को मिलता है, आप अच्छे से प्रशिक्षण लेकर अपना स्वयं का स्वरोजगार करे और आप बेहतर तरीका से कार्य करे,और आप एक सफल उद्यमी बने। मंच का संचालन वरिष्ट संकाय अनिल कुमार ने किया। मौके पर डीएसटी शोभा देवी, दशरथ कुमार महतो, महेश रुहिदास उपस्थित रहे।