---Advertisement---

टेल्को गुरुद्वारा स्थित पतंजलि नि:शुल्क योग कक्षा में योग शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

On: September 10, 2023 9:46 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: टेल्को गुरुद्वारा स्थित पतंजलि नि:शुल्क योग कक्षा में योग शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रधान एवं टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, ग्रंथी कश्मीर सिंह एवं अन्य प्रतिनिधिमंडल द्वारा वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा एवं टेल्को गुरुद्वारा योग कक्षा के संचालक नारायण चंद्र शील को उनके अनुपम योग सेवा के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान गुरमीत सिंह तोते ने पतंजलि योग शिक्षकों के नि:स्वार्थ सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि योग आज प्रत्येक व्यक्ति के लिए अति आवश्यक हो गया है। टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षित योग शिक्षकों के सहयोग से बरसों से नि:शुल्क योग कक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिससे आसपास और गुरुद्वारा से जुड़े कई साधकों का कल्याण हो रहा है। भविष्य में इस सेवा कार्य का और भी विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में सभी से योग के कार्यक्रमों में बढ़-कर कर हिस्सा लेने तथा योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन अजय प्रजापति ने किया।जबकि धन्यवाद ज्ञापन इंद्रा कौर ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुखदेव सिंह, मनजीत कौर, सुखविंदर कौर, अजय वर्मा, शिव प्रसाद सिंह, रीता देवी, मनजीत कौर, सरस्वती सरदार, रेखा देवी, अभिषेक कुमार, उषा कुशवाहा, ओम प्रकाश कुमार, शिवकुमार धीर, ईश्वर चंद्र साव ,दिनेश साव और अजय मिश्रा की अहम भागीदारी रही।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now