ख़बर को शेयर करें।

पंजाब: पंजाब के मुक्तसर की पटाखा फैक्ट्री में बड़े धमाके की खबर आ रही है ।इस धमाके में चार लोगों की मौत की खबर है।जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

धमाके की खबर मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. घायलों को इलाज के लिए बठिंडा के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.मामला पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के एक गांव के पास का है. पटाखा निर्माण एवं पैकेजिंग इकाई में धमाका हुआ।

बताया जा रहा है कि धमाके में दो मंजिला बिल्डिंग धराशाई हो गई है। घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

लांबी के पुलिस उपाधीक्षक जसपाल सिंह ने फोन पर बताया कि यह घटना श्री मुक्तसर साहिब में सिंघावली-कोटली रोड पर स्थित दो मंजिला फैक्ट्री यूनिट में हुई. डीएसपी ने बताया कि विस्फोट के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.