रांची: कांके थाना पुलिस ने गुरुवार को एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान हथियार के साथ एक अपराधी शमशाद आलम को गिरफ्तार किया है। शमशाद गोंदा थाना क्षेत्र की टिंबर गली के तीसरे अपार्टमेंट में रहता है। वह मूल रुप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ में उसने बताया कि बिहार के मुंगेर से पिस्टल खरीदकर लाया था। डीआईजी चंदन सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि डीएसपी मुख्यालय-1 के नेतृत्व में कांके क्षेत्र में जांच चल रही थी। इसी बीच रिंग रोड ओवरब्रिज के नीचे एक संदिग्ध शख्स दिखा। लेकिन पुलिस को देखकर वह भागने लगा तो टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी ली गई तो उसके पास एक 7.65 एमएम का पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। वह इलेक्ट्रीशियन है और बैट्री की भी सप्लाई करता है। पुलिस उसे गिरफ्त में लेकर हथियार सप्लायर के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर छानबीन और पूछताछ कर रही है।