---Advertisement---

भाभी का काटा सिर, फिर सड़क पर लेकर घूमता रहा देवर; थाने पहुंचकर किया सरेंडर

On: May 31, 2025 1:20 PM
---Advertisement---

West Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भरतगढ़ गांव से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार सुबह उस वक्त इलाके में अफरातफरी मच गई जब एक युवक सड़क पर एक हाथ में खून से सना हथियार और दूसरे हाथ में अपनी भाभी का कटा हुआ सिर लेकर घूमता नजर आया। यह घटना बसंती थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी युवक बिमल मंडल ने अपनी भाभी की हत्या कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक एक मंदिर के पास भी कुछ देर रुका और वहां हथियार लहराता रहा। लोगों में डर का माहौल इतना गहरा गया कि किसी की भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं हुई।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही बसंती थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि पेड़ से आम तोड़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद देवर ने भाभी का सिर काटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मानसिक जांच की भी तैयारी कर रही है। इस वारदात न केवल इलाके में बल्कि पूरे राज्य में सनसनी फैला रखा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now