ख़बर को शेयर करें।

धनबाद : झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र स्थित भागा बाजार में एक घर पर बम फेंके जाने की खबर है। बम से घर में आग लग गई।इस घटना से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घटना में एक युवती के घायल होने की बात बताई जा रही है। जिसका इलाज चल रहा है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए और पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लग गई है। घटनास्थल से पुलिस ने मौके वारदात से कुछ साक्ष्य इकट्ठे किए हैं।

बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में हमले की आशंका है। पीड़ित परिवार में मकान मालिक के भतीजे पर बम फेंकने का आरोप लगाया है।

दहशत माहौल में लोगों का कहना है कि पहले भी झगड़ा लड़ाई की बात यहां होती रही है लेकिन बमबाजी नहीं हुई थी कभी भी।