---Advertisement---

पलामू:जेल में गैंग बनाया और छूटते ही लूटपाट मचाया,5 पुलिस के हत्थे चढ़े,दो आर्म्स, 3 गोली 3 बाईक 10 मोबाइल जब्त

On: June 2, 2025 3:26 PM
---Advertisement---

पलामू; जेल में बंद अपराधियों ने पहले एक गैंग बनाया उसके पास जेल से छूटते ही प्लानिंग के तहत पहले तो कुछ दिन काम करने के लिए बाहर चले गए ताकि पुलिस और लोगों को ऐसा लगे कि वे सुधर गए हैं। लेकिन इसी बीच‌ वे चुपचाप लौट के औल रंगदारी की खातिर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस को इस बात की फलक लग गई और पांच अपराधियों को धर दबोचा। जबकि कई फरार बताये जा रहे हैं।

सभी अपराधी छतरपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं जिनके पास से दो हथियार और तीन गोली, तीन मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इनमें से दो का आपराधिक इतिहास है। एक टीएसपीसी उग्रवादी संगठन से जुड़ा रहा है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपने 8-9 अन्य साथियों के साथ मिलकर पलामू जिले के नौडीहा बाजार के कुहकुह कला रोड में फरवरी 2025 में एक हाइवा और छतरपुर के कुटिया में जौरा माइंस से निकले दो हाइवा को 27 मई को रंगदारी-लेवी नहीं मिलने पर फूंक दिया था। माइंस-क्रेशर मालिक, पुल-पुलिया के ठिकेदार, ट्रांसपोर्टर, दुकानदार एवं अन्य लोगों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने के योजना बनायी थी। क्षेत्र में लगातार भय का माहौल बनाया जा रहा था।

घटनाओं के बाद पुलिस ने अनुसंधान के दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। अन्य अपराधी फरार हैं। इस घटना में पलामू से बाहर के भी अपराधी शामिल थे।

जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि सकेन्द्र उरांव टीएसपीसी का उग्रवादी रहा है। 2021-2022 में आगजनी की घटना के बाद जेल गया था। वहां रहकर आपराधिक गैंग तैयार किया था। जेल से निकलने के बाद एक प्लान के तहत सारे लोग कुछ दिन के लिए बाहर कमाने चले गए थे, ताकि लगे कि वे गलत काम छोड़ दिए हैं। बाहर से लौटने के बाद सभी ने एकजुट होकर रंगदारी-लेवी की योजना बनायी। योजना के तहत नौडीहा और छतरपुर में हाइवा जलाया गया। कई जगहों से अपराधियों ने रंगदारी भी वसूली के बाद आपस में बांटा था। गैंग में पलामू से बाहर के अपराधी भी शामिल हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियों में छतरपुर के मसिहानी उरांव टोला के विकास उरांव (25), मुनकेरी अलीपुर के मो. याद अली उर्फ सोनू (20), जमशेद आलम (20), कउवल गटीघाट टोला के पंचम कुमार ठाकुर उर्फ पंचम पुजारी (28) और बरडीहा के सकेन्द्र उरांव (27) शामिल हैं। गिरफ्तारी टीम में छतरपुर के थानेदार प्रशांत प्रसाद, एसआई संजय यादव, अमित द्विवेदी, राहुल कुमार, सुशील उरांव, इन्द्रजीत राणा, अनिल कुमार, अशोक टोप्पो, एएसआई राजीव कुमार, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल शामिल थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now