---Advertisement---

रामगढ़ में नकली पनीर समेत अन्य खाद्य सामग्री जब्त, बिहार से रांची भेजने की थी तैयारी

On: June 2, 2025 6:10 PM
---Advertisement---

रामगढ़: खाद्य सुरक्षा विभाग ने रामगढ़ पुलिस की मदद से नकली खोया और पनीर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने बिहार से रांची लाया जा रहा 750 किलो नकली खोवा, 150 किलो नकली पनीर और 200 किलो मुरब्बा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये है. इसके साथ ही अवैध रूप से खाद्य सामग्री ले जाने के कारण तीन बसों पर जुर्माना भी लगाया गया है. बताया गया है कि ये सभी बसें बिहार के पटना और दूसरे जिलों से आ रही थीं. इनमें आरजू , भोजपुर क्लासिक और रेखा लग्जरी बस से नकली पनीर, खोवा को रांची खपाने ले जाया जा रहा था. इसी दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने टोल प्लाजा के निकट इन सभी बसों को रुकवाया और जांच की तो नकली पनीर, खोवा और पेठा को बरामद किया गया. जब्त किए गए पनीर खोवा और पेठा के जांच के लिए स्टेट फूड लैबोरेट्री रांची भेजे गए हैं. इधर, फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने तीनों बसों पर 35000 का जुर्माना भी लगाया है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now