---Advertisement---

बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, हॉट मेटल गिरने से 5 मजदूर झुलसे

On: June 3, 2025 7:59 AM
---Advertisement---

Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट में देर रात एक बार बड़ा हादसा हो गया। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में हॉट मेटल गिरने से 5 मजदूर झुलस गए। घटना के बाद घायल मजदूरों को प्लांट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) रेफर कर दिया गया। घायलों में समर कुमार, छोटेलाल मांझी, रुपलाल गिराई, नंदकिशोर राय और आनंद मंडल का नाम शामिल हैं।

हादसा प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (SMS-2) पर हुआ, जहां लोहे को पिघलाकर स्टील बनाया जाता है। पिघली हुए लोहे को संभालने वाला लैडल अचानक फेल हो गया। इसकी वजह से गर्म लोहे का रिसाव होने लगा। हादसे को काबू में करने के लिए कर्मचारियों ने तुरंत पानी का छिड़काव शुरू किया।लेकिन पानी और गर्म लोहे के मिलन ने एक विशाल भाप का बादल पैदा कर दिया। यह भाप इतनी घनी थी कि पांच मजदूर इसके चपेट में आ गए और झुलस गए। फिलहाल सभी पांच मजदूरों की हालत स्थिर है। राहत की बात यह कि सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इस दुर्घटना से हड़कंप मच गया। सभी मजदूर हंगामा करने लगे। लोगों का कहना है कि हमेशा ही कुछ न कुछ घटना हो रही है, लेकिन बीएसएल प्रबंधन कुछ नहीं कर रही है। हालांकि घटना के बाद बीएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now