---Advertisement---

हमारी धरती, हमारा भविष्य : अधिवक्ता सूधीर कुमार पप्पू

On: June 5, 2025 3:43 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमें प्रकृति के साथ हमारे संबंध की याद दिलाता है और यह सोचने का अवसर देता है कि हम अपनी धरती माता के लिए क्या कर रहे हैं और क्या करना चाहिए। आज के कार्यक्रम में मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप सोनारी कदमा लिंक रोड में पूर्व जिला वन पदाधिकारी समीर कुमार अधिकारी पूर्व रेंजर अजय कुमार के द्वारा पौधा का वितरण , डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क कदमा एवं ललन अखाड़ा परदेसी सोनारी मैं वृक्षारोपण किया गया


पर्यावरण हमें जीवन देता है — हवा, पानी, पेड़-पौधे, जानवर, और मिट्टी — ये सब हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा हैं। लेकिन आज यह सब खतरे में हैं, हमारी लापरवाही, बढ़ते प्रदूषण, जंगलों की कटाई, और जलवायु परिवर्तन के कारण।

“हमारी धरती, हमारा भविष्य” हमें यह संदेश देता है कि अब समय आ गया है कि हम सिर्फ बातें न करें, बल्कि व्यवहारिक कदम उठाएँ।

हम सब छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव ला सकते हैं —

एक पौधा लगाना

प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करना

जल और बिजली की बचत करना

और लोगों को जागरूक करना।

वायु प्रदूषण, जिसमें वाहनों से निकलने वाला धुआं एक प्रमुख कारण है।

इसलिए हमें अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन (public transport) का उपयोग करना चाहिए, साइकिल चलाना चाहिए और पैदल चलने की आदत डालनी चाहिए।

ध्वनि प्रदूषण, जो कि ज़ोर से बजने वाले हॉर्न, लाउडस्पीकर, पटाखों और मशीनों से होता है, यह ना सिर्फ इंसानों के लिए, बल्कि जानवरों और पक्षियों के लिए भी हानिकारक है।

हमें इसका भी ध्यान रखना होगा — अनावश्यक शोर से बचना चाहिए और दूसरों की शांति का सम्मान करना चाहिए।

आईए, आज हम सब मिलकर ये संकल्प लें कि हम प्रकृति की रक्षा करेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस सुंदर धरती पर सांस ले सकें। इस कार्यक्रम में समीर कुमार अधिकारी अजय कुमार लल्लन सिंह दिनेश राव बापी दादा मनोज सोनी अनिल प्रसाद संजय प्रसाद पूदान चौधरी पूर्व डीएसपी राजेंद्र राय समाजसेवी पन्ना सिंह प्रदीप लाल ज्ञान देवबाग मुरली गोप गणेश साहू किशोर चौधरी शीतल दास उमाशंकर सिंह राजकुमार गणेश प्रसाद राजकुमार दास हरिदास सर्वेश प्रसाद एवं विशेष सहयोग आनंद मार्गी सुनील आनंद का रहा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now