---Advertisement---

RBI ने रेपो रेट 0.50 प्रतिशत घटाया, कम होगी आपके लोन की EMI

On: June 6, 2025 9:26 AM
---Advertisement---

RBI Reduced Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। आरबीआई ने इस बार रेपो रेट में सीधे-सीधे 50 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया। आज के इस ताजा फैसले के बाद रेपो रेट अब 6.00 प्रतिशत से घटकर 5.50 प्रतिशत हो गया है। इसी साल सबसे पहले फरवरी में रेटो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई थी और उसके बाद अप्रैल में मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान भी रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया गया था।

संजय मल्होत्रा ने एमपीसी के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि देश में महंगाई का स्तर लगातार 4 प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। वहीं देश की जीडीपी ग्रोथ भी बेहतर स्थिति में है। इसके अलावा भारत में राजनीतिक स्थिरता भी कायम है। इसलिए एमपीसी के पास मौद्रिक नीति को उदार बनाने का पर्याप्त स्कोप था और इसी को देखते हुए रेपो रेट को कम करने का फैसला किया गया है।

रेपो रेट में लगातार हो रही इस कटौती से लोन लेने वाले लोगों को लाभ होगा। इससे होम लोन, कार लोन की किस्त की रकम में कटौती होगी। इससे होम लोन की दरें जो अभी 8 फीसदी के आसपास चल रही हैं, एक बार फिर से 7.5 फीसदी के नीचे आ जाएंगी। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक देश के अन्य बैंकों को जिस ब्याज दर पर नकदी उपलब्ध कराता है, उसे ही रेपो रेट कहा जाता है। अब जब बैंकों को ही कम ब्याज दर पर नकदी मिलेगी तो जाहिर है ग्राहकों के लोन का ब्याज भी कम होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now