---Advertisement---

जमशेदपुर:रक्षा सूत्र ने गुजराती स्कूल में मनाया गया पर्यावरण दिवस

On: June 6, 2025 3:10 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:विश्व पर्यावरण दिवस पर सूरत गुजराती स्कूल बिस्तुपुर मे रक्षा सूत्र की टीम द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे मे बताया गया.

रक्षा सूत्र की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना सरकार की टीम ने बताया हम अपनी छोटी-छोटी आदतो मे बदलाव लाकर इसे संरक्षित कर सकते हैं जैसे कि आप हर साल अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाएं और जब तक वो पेड़ बड़ा नहीं हो जाता उसकी देखभाल की जिमेदारी लें.रक्षा सूत्र के संरक्षक अरुण सिंह ने प्लास्टिक का उपयोग अपने जीवन मे कम करने का सुझाव दिया.

सभी ने एक साथ मिलकर इसे बचाने के प्रण लिया.रक्षा सूत्र द्वारा स्कूल के बच्चियों को भेंट स्वरूप 50 अलोवेरा के पौधे दिए गए.टीम ने अलोवेरा के आयुर्वेदिक गुणों से बच्चो को अवगत कराया गया.

गुजराती समाज की ट्रस्टी जयंती पटेल ने रक्षा सूत्र द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की.इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या जसमिन ठक्कर और अन्य शिक्षिकाओं का भी योगदान रहा.

रक्षासूत्र की सचिव दलविंदर कौर और कोषाध्यक्ष कल्पना बंसल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now