---Advertisement---

बकरीद को लेकर गुमला पुलिस सतर्क, एसपी ने की विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक

On: June 6, 2025 5:29 PM
---Advertisement---

गुमला: गुमला में ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में गुमला के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), चैनपुर, सिसई और बसिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, परिवीक्षाधीन डीएसपी, अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी, परिचारी प्रवर, उपस्कर सहित संबंधित शाखा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद बकरीद पर्व को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एसपी ने साफ निर्देश दिए कि पर्व के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ समय रहते पूरी कर ली जाएं।

सभी अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय से निर्गत आदेशों एवं निर्देशों का अक्षरशः पालन करने को कहा गया ताकि आम जनता बकरीद का पर्व सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मना सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now