झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति का एकदिवसीय बैठक संपन्न

On: September 11, 2023 3:22 PM

---Advertisement---
हजारीबाग : बरकट्ठा प्रखंड के ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुण्ड धाम परिसर में JBKSS के बैनर तले एक बैठक किया गया । बैठक में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतों का एक सभा सूर्यकुण्ड धाम मेला टांड मे करनें का निर्णय लिया गया।बैठक में उपस्थित युवाओं के द्वारा बारी-बारी से हेंमत सोरेन सरकार के नितियों को कोसा गया तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में मुहतोड़ जवाब देने की बात कही गई।.स्थानीय विधायक के क्रियाकलापों को कोसते हुए बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के अंचल कार्यालय,प्रखंड कार्यालय से लेकर सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार के प्रति स्थानीय विधायक के रवैये से क्षुब्ध युवाओं ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग सिक्सलेन का चौडीकरण निर्माण कार्य का सुस्त तरीक़े से किया जा रहा है। बैठक में कार्य पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि आने वाला समय झारखंड की राजनीति में जयराम महतों का है और झारखंडी हितों की रक्षा करने के लिए जयराम महतों से बेहतर विकल्प कोई नहीं हो सकता है।बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय जिप सदस्य प्रतिनिधि चंद्रकांत पाण्डेय,सुरेश कुमार पाण्डेय,राकेश कुमार,अनुज कुमार पाण्डेय,प्रमोद यादव,कोलेश्वर पाण्डेय,मुकेश कुमार तिवारी,जयराज पासवान,घनश्याम सिंह,आशिष पाण्डेय,रिकूं माली,सुरेश सिंह,श्याम वर्णवाल,शेषनाथ सिंह,रिकूं पासवान,संतोष पाण्डेय,पंकज पाण्डेय,राजू पासवान,काली सिंह,सचिन पासवान,मुंशी मांझी,सुखदेव सिंह,खगेन्द्र सिंह,गौतम नायक,अरूण नायक,अभय पाण्डेय,राजेन्द्र तिवारी,बब्लू पासवान,इंद्रदेव पाण्डेय,छोटी राम सहित कई लोग उपस्थित थें।