---Advertisement---

छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED ब्लास्ट, ASP आकाश राव गिरीपूंजे शहीद; कई पुलिसकर्मी घायल

On: June 9, 2025 7:11 AM
---Advertisement---

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा के कोंटा में नक्सलियों की आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर कोंटा डिविजन के एडिशन एसपी आकाश राव गिरीपूंजे शहीद हो गए हैं। घटना में कोंटा टीआई और कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। यह घटना डोंड्रा गांव के पास हुई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। मौके के लिए फोर्स को रवाना किया गया है।

कोंटा से 5 किमी दूर डोंड्रा के जंगल में मौजूद चिकवार गुड़ा खदान में नक्सलियों ने कल रात आगजनी की थी। पोकलेन मशीन को आग के हवाले किया था। एएसपी और उनकी टीम इस आगजनी की घटना की तफ्तीश करने गए थे। कल रात नक्सलियों ने इलाके में आईईडी बिछा दिया था। इसी दौरान कोंटा-एर्राबोर मार्ग पर डोंड्रा के पास नक्सलियों के लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। वहीं एएसपी की शहादत की सूचना मिलने पर उनकी टीम के जवान फूट-फूटकर रोने लगे।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “एएसपी सुकमा आकाश राव गिरिपंजे ने कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास आईईडी विस्फोट में घायल होने के बाद अपने प्राणों की आहुति दे दी। वह एक बहादुर जवान थे और उन्हें कई वीरता पुरस्कार दिए गए थे। यह हमारे लिए दुखद क्षण है।”

उनके मुताबिक इस घटना से नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में कोई रुकावट नहीं आएगी। लेकिन कभी किसी सूरत में नक्सलियों से बातचीत की स्थिति बनती है तो ऐसी घटनाओं से वो खत्म हो जाती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें