---Advertisement---

मेघालय हनीमून हत्याकांड में चौथा आरोपी आनंद कुर्मी गिरफ्तार, सोनम रघुवंशी ही मास्टरमाइंड; मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा

On: June 9, 2025 9:31 AM
---Advertisement---

Honeymoon Murder Case: मेघालय में इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को मध्य प्रदेश के सागर जिले के बसरारी गांव से गिरफ्तार कर लिया है. मेघालय डीजीपी आई. नोंगरांग ने पुष्टि की कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी. सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लिया गया था, जबकि तीन अन्य आरोपी पहले ही इंदौर से पकड़े जा चुके हैं. पुलिस के अनुसार, सोनम ने प्रेम प्रसंग के चलते यह साजिश रची. शिलांग पुलिस सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेने गाजीपुर पहुंच रही है. राजा रघुवंशी मर्डर में पत्नी सोनम ही मास्टरमाइंड बताई जा रही है. मेघालय पुलिस ने सोनम को ही मास्टरमाइंड करार दिया है. जिसने बॉयफ्रेंड संग मिल अपने पति की हत्या को अंजाम दिया. मेघालय जाने का पूरा प्लान सोनम ने ही बनाया था.

इंदौर के एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया, “8 या 9 जून की रात को शिलांग पुलिस और इंदौर पुलिस ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया. हम पिछले 15-20 दिनों से शिलांग पुलिस के साथ लगातार संपर्क में थे. कल रात हमें सूचना मिली कि सोनम गाजीपुर में है. इस बीच शिलांग पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान कर ली थी. संयुक्त अभियान के दौरान तलाशी ली गई और राज कुशवाह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now