---Advertisement---

झारखंड के 8 IPS को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखिए पूरी लिस्ट

On: June 10, 2025 12:00 PM
---Advertisement---

रांची: झारखण्ड के आठ आईपीएस को अपने कार्य के अलावा अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है। झारखण्ड पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिन आईपीएस अधिकारियों को अपने पद के अलावा अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है, वे उस पद पर नियमित पदस्थापन होने तक उस पद का भी कार्य देखेंगे।

सौरभ (कमांडेंट, जैप-10) को जैप-1 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कपिल चौधरी (एसपी, धनबाद ग्रामीण) जैप-3 कमांडेंट का कार्य भी देखेंगे। राजकुमार मेहता (एसपी, जामताड़ा) को आईआरबी-1 का प्रभार सौंपा गया है। सुमित अग्रवाल (एसपी, चतरा) को आईआरबी-3 का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं हरीश बिन जमा (एसपी, गुमला) अब आईआरबी-5 की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। मुकेश कुमार (एसपी, गोड्डा) को आईआरबी-8 का प्रभार दिया गया है। ऋत्विक श्रीवास्तव (सिटी एसपी, धनबाद) रेल एसपी, धनबाद का कार्य देखेंगे। ऋषभ गर्ग (एसपी, जमशेदपुर ग्रामीण) को रेल एसपी, जमशेदपुर का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now