---Advertisement---

चतरा पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली अर्जुन गंझू को किया गिरफ्तार, हथियार सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद

On: June 10, 2025 3:03 PM
---Advertisement---

चतरा: चतरा पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के खूंखार नक्सली आक्रमण गंझू के सहयोगी अर्जुन गंझू को उसके घर से गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में हथियार सहित भारी मात्रा में अवैध कारतूस बरामद किया गया है।

चतरा के पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकदा गांव में एक नक्सली के मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इस पर सिमरिया के एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर गांव में छापेमारी की गई तो अर्जुन गंझू पकड़ में आया। उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया।

इसके बाद उसकी निशानदेही पर पास के जंगल में छापेमारी की गई, जहां जमीन के अंदर डिब्बे में छिपाकर रखे गए कुल 723 कारतूस बरामद हुए। इनमें 477 राउंड कारतूस इंसास राइफल और 246 राउंड कारतूस पॉइंट 303 के हैं। कुल मिलाकर 723 राउंड जिंदा गोलियां थीं। अर्जुन गंझू पूर्व में नक्सली वारदात को लेकर जेल भी जा चुका है।पूछताछ के बाद अर्जुन गंझू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now