सीता सोरेन समेत 9 के खिलाफ चोरी, रंगदारी और अपहरण का मामला दर्ज; पूर्व PA ने लगाए आरोप
देवाशीष ने अदालत में दायर अपने बयान में बताया कि 6 मार्च 2025 को उन्हें सीता सोरेन के साथ कतरास के एक शादी समारोह में जाने को कहा गया था। समारोह के बाद वे सोनोटोल होटल में ठहरे। रात करीब 11:30 बजे कथित रूप से सभी आरोपियों ने उन्हें होटल से जबरन उठाकर मारपीट की, खाली कागज पर हस्ताक्षर कराए और उनके एटीएम कार्ड से करीब 4 लाख रुपये की निकासी कर ली। देवाशीष का यह भी कहना है कि आरोपियों ने उनकी गाड़ी, जमीन के कागजात और अन्य निजी सामान भी जब्त कर लिया, जो अब तक नहीं लौटाया गया। जेल से छूटने के बाद उन्होंने 27 मई को सरायढेला थाना में इसकी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- Advertisement -