रांची: रांची पुलिस ने गुरुवार को हत्या, रंगदारी, हत्या की कोशिश और डकैती जैसे दर्जनों कांड के आरोपी संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा को रातू थाना क्षेत्र के दलादली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। उसके घर से बिहार नंबर वाली मर्सिडीज बेंज कार, दो राइफल, 23 कारतूस और स्मार्टफोन बरामद किए गये हैं। साथ ही पुलिस ने 9 कांडों में शामिल आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।
