---Advertisement---

रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट की सोनाक्षी की ‘ज़ात’ प्रदर्शनी में जीवंत हुई महिलाओं की अनकही दास्तानें

On: June 14, 2025 4:14 AM
---Advertisement---

रांची:भारतीय मूल की लंदन निवासी कलाकार सोनाक्षी चतुर्वेदी ने राजधानी के ब्रिटिश काउंसिल गैलरी में अपनी अनोखी मूर्तिकला प्रदर्शनी ‘ज़ात’ का शुभारंभ किया। 11 जून से 31 जुलाई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सोनाक्षी ने धातु, पारंपरिक पारिवारिक वस्तुएं और रंगों के ज़रिए महिलाओं की दबी कहानियों और अनसुनी इच्छाओं को बख़ूबी उकेरा है।

2024 में रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट, लंदन से ज्वैलरी और मेटल में स्नातकोत्तर कर चुकी सोनाक्षी ने अपनी कला में पीतल, सफेद धातु, कोल्ड इनैमल और रेज़िन-बेस्ड इनैमल का खूबसूरत प्रयोग किया है। उनकी कलाकृतियां बाहर से पारंपरिक जिम्मेदारियों का बोझ तो दिखाती हैं, लेकिन भीतर रंग-बिरंगे ख्वाबों और इच्छाओं की झलक भी देती हैं। सोनाक्षी ने बताया कि ‘ज़ात’ की शुरुआत अपनी दादी और मां की यादों से हुई थी। वह चाहती हैं कि महिलाएं सिर्फ रिश्तों के नाम से नहीं, बल्कि अपनी पहचान और ख्वाहिशों के साथ भी याद की जाएं।

यह प्रदर्शनी ब्रिटिश काउंसिल की ‘बेस्ट ऑफ ब्रिटिश सीरीज़’ और स्टडी यूके: क्रिएटिव कनेक्शन्स II का हिस्सा है, जिसमें यूके के पूर्व छात्रों के वैश्विक कला संवाद को बढ़ावा दिया जाता है।

प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है और गैलरी सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। सोनाक्षी की यह कला भारतीय हस्तकला और आधुनिक दृष्टि का सुंदर संगम है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now