---Advertisement---

WTC Final SA vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 27 साल बाद खिताब जीता

On: June 14, 2025 12:06 PM
---Advertisement---

WTC Final SA vs AUS: लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का खिताब जीत लिया है। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेाज एडन मार्करम (136) और कप्तान टेम्बा बावुमा (66) की शानदार पारियों की मदद से टीम ने शानदार जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी जीती है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 1998 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 212 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 66 रन बनाए तो साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 5 विकेट झटके। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में महज 138 रनों पर ढेर हो गई। पैट कमिंस ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 74 रनों की बढ़त हासिल की, लेकिन दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाज ढेर हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने इस बार 207 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका के लिए इस बार एडन मार्करम ने 136 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और 27 साल बाद ICC का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य को साउथ ने सिर्फ 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now