जमशेदपुर: बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वालों और ज्यादा बिजली बिल बकाया रखने वालों को खिलाफ बड़े पैमाने पर रेड चलाया। इस अभियान में कुल 882 घरों में छापामारी की गई। 103 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला विभिन्न थानों में दर्ज किया गया। साथ ही 12 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना वसूली की खबर है।विद्युत महाप्रबंधक अजीत कुमार ने लोगों से अपील की है कि छापामारी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया कि बकाया बिजली बिल जल्द से जल्द जमा करें, ताकि कानूनी कार्रवाई से बच सकें।
प्राप्त जानकारी का नक्शा बिजली विभाग के जीएम अजीत कुमार के आदेश पर एरिया बोर्ड के तीनों जिलों जमशेदपुर, चाईबासा व सरायकेला खरसांवा में बिजली विभाग की छापामारी चली।
घाटशिला, मानगो, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला, आदित्यपुर विद्युत डिवीजन के कुल 882 घरों में छापामारी की गई।जिसमें से 103 लोगों पर बिजली चोरी का मामला विभिन्न थाना में दर्ज कराया गया। इसके साथ ही आरोपितों से 12 लाख 32 हजार 315 रुपये जुर्माना के ताैर पर वसूला गया।
विद्युत महाप्रबंधक अजीत कुमार के मुताबिक जमशेदपुर सर्किल के जमशेदपुर, मानगो, आदित्यपुर व घाटशिला डिवीजन में कुल 398 घरों में छापामारी की गई, जिसमें से 50 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया गया।जबकि आरोपियों से जुर्माना के तौर पर 9 लाख 37 हजार 557 रुपये वसूले गए। इसी तरह चाईबासा सर्किल के चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला डिवीजन में कुल 484 घरों में छापामारी की गई, जिसमें से 53 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया।जबकि आरोपितों से दो लाख 94 हजार 758 रुपये जुर्माना के रूप में वसूले गए।
मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।