---Advertisement---

अब ट्रेन से कटकर नहीं होगी हाथियों की मौत! इस खास सिस्टम का हुआ ट्रायल

On: June 16, 2025 4:16 PM
---Advertisement---

चक्रधरपुर: रेलवे ट्रैक पर हाथियों के कटने की घटनाओं को रोकने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के एलिफेंट कॉरिडोर में रविवार को ट्रायल किया गया। एआई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम से हाथियों को रोका जाएगा। 17 करोड़ की इस योजना में आठ में से तीन कंपनियों ने ट्रायल दिया। यह ट्रायल सफल रहा। हालांकि देर शाम तक चले ट्रायल में उस कंपनी की घोषणा नहीं की गई है, जिसे इस योजना का जिम्मा सौंपा जाएगा। यह डिवाइस रेलमंडल के बागडीह-धुतरा, महादेवशाल-जराइकेला व कुनकी-चांडिल रेलखंड में इस्तेमाल होगा।

इसके लिए गुजरात के जामनगर स्थित अनंत अम्बानी के वनतारा अभ्यारण हाथियों को लाया गया था। दो हाथियों के साथ महावत सहित कुल 23 कर्मी दो वातानुकूलित एनिमल एम्बुलेंस और वाहनों के साथ चक्रधरपुर पहुंचे थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now