ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली :- सिल्ली ब्लॉक परिसर सिल्ली लेंम्स में बुधवार को खरीफ फसल बिरसा बीज उत्पादन विनिमय योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर बीज वितरण का कार्य का बुधवार को सुबह 11.00 बजे से शुभारंभ किया जायेगा। लेम्स के पदाधिकारी गोपाल कोईरी ने सभी किसानों से अपिल किया है कि ज्यादा से ज्यादा किसान उपस्थित होकर अनुदान का लाभ उठायें