जमशेदपुर:टाटा मोटर्स फ्रेम फैक्ट्री की तरफ से मंगलवार 17 जून को टाटा मोटर्स ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें फ्रेम फैक्ट्री की तरफ से 43 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री श्री आर के सिंह अध्यक्ष श्री शशि भूषण प्रसाद जी और यूनियन के सभी ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबर मौजूद रहे lमैनेजमेंट की तरफ से श्री जे दास श्री मुकेश मिश्रा श्री अजीत पात्रा श्री म मएम खान फ्रेम फैक्ट्री के ब्लड कोऑर्डिनेटर श्री अमलेश रजक कमेटी मेंबर श्री गुरमीत सिंह लखनपाल श्री पप्पू पांडे श्री संजीव सिंह श्री मिथुन कुमार महतो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।