---Advertisement---

रांची: भारी बारिश की चेतावनी पर डीसी का सभी अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश

On: June 19, 2025 1:29 PM
---Advertisement---

रांची: भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट एवं जिला में बारिश के मौसम में तैयारी को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज गुरूवार (19.06.2025) को ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन कुमार सिन्हा सहित संबंधित विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जुडे थे।

बैठक में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सबसे पहले मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट पर जिला में स्थिति की समीक्षा की गयी। ग्रामीण एवं शहरी प्रभावित क्षेत्रों में उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को सर्तकता बरतने एवं वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा विशेषकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को हर पंचायत में पंचायत भवन एवं स्कूल भवनों में प्रभावित लोगों के लिए रिलीफ कैंप हेतु  व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिये गये। सभी प्रखण्ड के जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों को भी उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये ताकि ससमय प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचायी जा सके। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आगामी दिनों में
सभी मुखिया समूहों के माध्यम से बारिश में सुरक्षा उपायों से संबंधित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए।

बिजली विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को भी उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया। बारिश के कारण बिजली के तार एवं सड़क पर पेड़ गिरने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिये।

जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा दिया गया। उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों और बारिश के कारण प्रभावित सड़कों/पुलों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था एवं नागरिकों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देने के निर्देश दिये। 

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा क्षेत्रीय निगरानी समितियों के साथ मिलकर जाम नालियों, ठहरे हुए पानी और गिरे हुए पेड़ों की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की तैयारी रखने के भी निर्देश दिये।

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा 10 जुलाई को प्रस्तावित इस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक हेतु सभी संबंधित कोषांगों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत