---Advertisement---

पलामू: हथियार दिखा कर भय पैदा करने अपराधियों को पुलिस ने सिखाया सबक, गिरफ्तार कर भेजा जेल

On: June 19, 2025 4:46 PM
---Advertisement---

पलामू: नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मंगराडीह करकटा में दो लोगों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किया है। ये हथियार का वीडियो बना कर आसपास के ग्रामीणों और व्यवसायियों में भय पैदा करने का काम करते थे और अवैध वसूली भी करते थे। इसकी गुप्त सूचना नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित द्विवेदी को मिली जिन्होंने तुरंत कारवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और सूचना के आधार पर मंगराडीह पहुंचे। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची दोनों अपराधी भागने लगे, पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर धर दबोचा। दोनों के पास से दो देसी कट्टा और 1 रियलमी फोन बरामद किया गया।

आरोपियों में सोनू कुमार, उम्र,20 वर्ष, पिता, रामेश्वर राम, पता, मगराडीह, करकटा, नौडीहा बाजार और सूरज कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता उपेन्द्र राम, पता श्रीपालपुर थाना पिपरा निवासी शामिल हैं।

प्रेस वार्ता कर नौडीहा थाना प्रभारी अमित द्विवेदी और पुलिस अवर निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी समाज में भय पैदा करने का काम कर रहे थे। यूट्यूब और इंस्ट्राग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हथियार के साथ वीडियो बनाते थे। दोनों युवकों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now