---Advertisement---

जमशेदपुर:एन एच ए आई आशियाना वुडलैंड के क्षतिग्रस्त कारों का कराएं मरम्मत : विकास सिंह

On: June 21, 2025 6:20 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने एन एच ए आई से जलमग्न होने के कारण एन एच 33 स्थित आशियाना वुडलैंड लोगों की क्षतिग्रस्त हुई निजी वाहन विशेष कर कार को मरम्मत कराने की मांग की है।

विकास सिंह ने कहा कि दो दशक से अधिक समय से आशियाना वुड लैंड में लोग रह रहे हैं कभी भी जल जमाव की समस्या नहीं हुई थी हाल ही के कुछ दिनों से एन एच 33 में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है निर्माण कार्य के दौरान पूरे पहाड़ के पानी को वन देवी काली मंदिर के बगल से बह रहे करकरी नदी से जोड़ने के लिए पूर्व में बनाया गया कलवर्ट को पूरी तरह बंद कर दिया गया जिसका दुष्परिणाम यह हुआ की पूरा आशियाना वुडलैंड के साथ-साथ अगल-बगल के क्षेत्र जलमग्न हो गए जलमग्न के कारण वुडलैंड सोसायटी में रहने वाले लोगों के करोड़ों रुपए के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं एन एच 33 पुरे दो दिनों तक बंद रहा । एन एच ए आई की लापरवाही और नादानी के कारण पूरे देश को नुकसान उठाना पड़ा है । विकास सिंह ने कहा आशियाना वुडलैंड में रहने वाले लोगों ने ऐसा मंजर पहली बार देखा है ऐसी त्रासदी अगर पहले हुई रहती तो लोग सचेत रहते और अपने निजी वाहन को सुरक्षित जगह में रख देते लेकिन लोगों को पता नहीं था कि एन एच ए आई इतनी बड़ी चुक करेगा जिससे लोगों के निजी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए । विकास सिंह ने कहा कि लोगों के निजी वाहन का मरम्मत करना एन एच ए आई की नैतिक जिम्मेदारी बनती है इसलिए अभिलंब निजी वाहन का मरम्मत करवाना चाहिए ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now