रांची: आदिवासी कार्य मंत्री चमरा लिंडा ने शनिवार को विभागीय सचिव, आदिवासी कल्याण आयुक्त एवं आदिवासी सहकारी विकास निगम के प्रबंध निदेशक के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इसमें उन्होंने विभागीय योजनाओं के बेहतर संचालन एवं लाभार्थियों तक समय पर लाभ पहुंचाने को लेकर कई अहम निर्देश दिए।
मंत्री ने शिक्षा क्षेत्र पर विशेष जोर देते हुए अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों में प्रशिक्षण की सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कोचिंग से युवाओं को मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने मरांग गोमके छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों का जल्द से जल्द चयन करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस योजना के माध्यम से विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले आदिवासी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। राज्य सरकार की एक और महत्वपूर्ण योजना, साइकिल योजना, को तेजी से लागू करने पर भी जोर दिया गया। मंत्री ने सभी जिलों में जल्द से जल्द साइकिल वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि छात्रों को आवागमन में सुविधा हो।