---Advertisement---

रांची-पतरातू रोड़ पर भू-धंसान, निकल रहा है धुआं; आवागमन बाधित

On: June 22, 2025 3:22 AM
---Advertisement---

रांची: सीसीएल के सौंदा डी परियोजना की सड़क धंस रही है। रांची-पतरातू मुख्य मार्ग पर सौंदा डी (भुरकुंडा सयाल) के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। लगातार हो रही बारिश को इस भू-धंसान का तात्कालिक कारण माना जा रहा है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या क्षेत्र में कोयले के अत्यधिक खनन के कारण उत्पन्न हुई है।

हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद रांची-पतरातू मार्ग पर सौंदा डी के पास सड़क का लगभग आधा हिस्सा जमीन में समा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीसीएल प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से मुख्य मार्ग को बंद कर दिया है।’

किसी भी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए, धंसे हुए क्षेत्र को ईंट-पत्थरों से घेरकर चिह्नित किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि धंसे हुए स्थल के आसपास से लगातार धुआं निकल रहा है, जो भूमिगत आग की आशंका को बल देता है। यह आग भूमिगत कोयला खदानों में होने वाले दहन के कारण हो सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now