---Advertisement---

जमशेदपुर: चाकुलिया प्रखंड छात्रों के निशुल्क पुस्तक कबाड़ी को बेचने के मामले में जिला प्रशासन रेस में,FIR दर्ज

On: June 24, 2025 3:21 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत छात्रों को निःशुल्क वितरण हेतु सुरक्षित रखी गई शैक्षणिक पुस्तकों की चोरी एवं अवैध रूप से कबाड़ी को विक्रय किए जाने की घटना पर जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निम्नलिखित निर्णय एवं कदम उठाए गए हैं:

https://x.com/DCEastSinghbhum/status/1937404984691425480?t=3fVMcNOVtCadKcmJUG8Otw&s=08

1. इस गंभीर प्रकरण में चाकुलिया थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर दी गई है।

2. जिन भवनों/विद्यालयों में पुस्तकें संग्रहित थीं, उन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है ताकि आगे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न हो सके।

3. प्रकरण में संलिप्त पाए गए प्रखंड संसाधन केंद्र के नाइट गार्ड बापी दास को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

4. बापी दास वर्तमान में पुलिस हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है।

5. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से इस गंभीर लापरवाही पर 24 घंटे के भीतर स्पष्ट स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया है।

6. जिले के सभी प्रखंडों में पुस्तक वितरण व्यवस्था की गहन समीक्षा एवं जांच हेतु संबंधित वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंडों में जांच कर प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करें।

7. जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है, जो आगामी 48 घंटे में समस्त तथ्यों की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करेगी।

राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन छात्रों के शैक्षणिक अधिकारों एवं राजकीय संसाधनों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है, दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now