ख़बर को शेयर करें।

CBSE Class 10th Board Exam: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) वर्ष 2026 से दसवीं में दो बार परीक्षा लेगा। इसका उद्देश्य छात्रों पर से दबाव कम करना और उन्हें बेहतर प्रदर्शन का दूसरा मौका देना है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा दो चरणों में होगी। बोर्ड की घोषणा के अनुसार, पहली परीक्षा फरवरी में होगी, जिसकी परीणाम अप्रैल में आएगा। वहीं, दूसरी बार परीक्षा मई के महीने में होगी, जिसके नतीजे जून में घोषित किए जाएंगे। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक सयम भारद्वाज ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है।

हालांकि, इसमें एक खास बात ये है कि पहली परीक्षा में शामिल होना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। वहीं दूसरी परीक्षा पूरी तरह से वैकल्पिक होगी। यानी अगर कोई छात्र अपने पहले प्रयास के अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वह दूसरी परीक्षा में बैठ सकता है। दूसरी परीक्षा को छात्र दो भाषा में से किसी एक भाषा में तीन सब्जेक्ट के लिए दे सकते हैं।