---Advertisement---

धनबाद को मिलेगी बड़ी सौगात, कतरास के लिलोरी मंदिर के पास 12 एकड़ में बनेगा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल

On: June 26, 2025 7:23 AM
---Advertisement---

धनबाद: धनबाद कोयलांचल का हृदय स्थली कहा जाने वाला शहर कतरास के बाघमारा अंचल के लिलोरी मंदिर के पास जल्द ही एनएच 32 से सटे जमीन पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण होगा. 12 एकड़ जमीन पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण कार्य किया जाना है. इसे लेकर 12 एकड़ की भूमि निशुल्क उपलब्ध करा दी गयी है. अंतरराज्यीय बस टर्मिनल निर्माण ऐसे स्थान पर कराया जा रहा है, जहां से हर जगह की कनेक्टिविटी मिलेगी.


धनबाद वासियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. जिले के कतरास के बाघमारा अंचल के लिलोरी मंदिर के पास एनएच 32 से सटे जमीन पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण होगा. राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण कराया जायेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर बाघमारा अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो ने भूमि चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को जमीन उपलब्ध कराते हुए इसके प्रतिवेदन समर्पित कर दिये हैं.


12 एकड़ की भूमि पर बनेगा बस टर्मिनल


बाघमारा अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो ने बताया कि लिलोरी मंदिर के प्रवेश द्वार के दक्षिणी दिशा में मोजा नंबर 239 खाता नंबर 312 प्लॉट नंबर 1605 के 12 एकड़ जमीन पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण कार्य किया जाना है. इसे लेकर 12 एकड़ की भूमि निशुल्क उपलब्ध करा दी गयी है.

आसानी से मिल सकेगी हर जगह की कनेक्टिविटी


अंतरराज्यीय बस टर्मिनल निर्माण ऐसे स्थान पर कराया जा रहा है, जहां से हर जगह की कनेक्टिविटी मिलेगी. यहां से मात्र 4 किलोमीटर में राजगंज एनएच-2 है, जहां से एक तरफ कोलकाता तो वहीं दूसरी तरफ नई दिल्ली का सीधा मार्ग है. वही धनबाद शहर के बरटांड़ बस स्टैंड से इसकी दूरी 8 लेन सड़क से महज 20 किलोमीटर है. प्रस्तावित बस टर्मिनल से बोकारो , पुरुलिया का सीधा संपर्क होगा.


खुलेंगे रोजगार के नए फाटक

लिलोरी मंदिर के पास अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण होने से कतरास से लेकर श्यामडीह , काको और राजगंज का इलाका पूरी तरह से गुलजार हो जायेगा. इस बस टर्मिनल के निर्माण से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा रोजगार के कई साधन उपलब्ध होंगे तो प्रशासनिक व्यवस्था भी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now