---Advertisement---

झारखंड वि०स० की लोक लेखा समिति ने परिसदन में जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठक,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

On: June 26, 2025 9:09 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने सभापति एवं बरही विधायक श्री मनोज यादव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की । इस अवसर पर समिति के सदस्य विधायक श्री सुखराम उरांव, श्री नमन विक्सल कोंगाड़ी, श्री अमित यादव तथा श्री समीर मोहंती उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय, डीडीसी श्री नागेन्द्र पासवान सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं एवं वित्तीय प्रबंधन से संबंधित बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। समिति ने योजनाओं की प्रगति, बजट उपयोग, पारदर्शिता एवं जनहित में क्रियान्वयन को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक धन का सदुपयोग सुनिश्चित करते हुए सभी योजनाएं तय समयसीमा के भीतर पूर्ण हों । बैठक में विशेष रूप से वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2018-19 तक विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं में व्यय और वित्तीय प्रबंधन की समीक्षा की गई। साथ ही समिति द्वारा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर विशेष बल देते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। सभापति ने कहा कि लोकहित के कार्यों में विभागीय समन्वय और बेहतर निगरानी से और अधिक पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता लाई जा सकती है ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन