ख़बर को शेयर करें।

CBSE Supplementary Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं। ‌यह परीक्षा 15 जुलाई 2025 से शुरू होकर 22 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी और दोपहर 1:30 बजे समाप्त होंगी।

10वीं की डेटशीट

15 जुलाई- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस16 जुलाई- मैथ्स

16 जुलाई- मैथ्स

17 जुलाई- उर्दू, पंजाबी, बंगाली, तमिल, संस्कृत, कंप्यूटर, बैंकिंग आदि

17 जुलाई- ऑटोमोटिव, फाइनेंस मार्केट का परिचय, फूड प्रोडक्शन, बैंकिंग और बीमा, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर

18 जुलाई- विज्ञान

19 जुलाई- अंग्रेजी (Communicative और Literature)

21 जुलाई- सामाजिक विज्ञान

22 जुलाई हिंदी (Course A और B)

12वीं की डेटशीट

15 जुलाई- अंग्रेजी ऐलेक्टिव, हिंदी ऐलेक्टिव, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिंदुस्तानी संगीत – गायन, हिंदुस्तानी संगीत – मेलोडिक इंस्ट्रूमेंट्स, पेंटिंग, योग।

डेटशीट कैसे डाउनलोड करें?

• सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।


• होम पेज पर दिए गए सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें।


• डेटशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

• अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।